Maulana Saad, who leads a large religious gathering in Markaz of Tabligi Jamaat in Nizamuddin area of Delhi, has been exposed. An audio of Maulana is going viral on social media, in which he is heard inciting people. Earlier Tabligi Jamaat had said in its clarification that we had continuously informed the police and officers that people are staying here. Those people were already here. He suddenly came to know about this disease
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के मरकज में एक बड़ी धार्मिक सभा की अगुवाई करने वाले मौलाना साद की पोल खुल गई है। सोशल मीडिया पर मौलाना का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों को भड़काते हुए सुनाई दे रहे हैं। इससे पहले तबलीगी जमात ने अपनी सफाई में कहा था कि हमने लगातार पुलिस और अधिकारियों को जानकारी दी थी कि हमारे यहां लोग रुके हुए हैं। वह लोग पहले से यहां आए हुए थे। उन्हें अचानक इस बीमारी की जानकारी मिली।
#Saadmaulana #Audioviral #Markaznizamuddin